मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा

img

जयपुर, शनिवार, 30 जुलाई 2022। राजस्थान के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर निशाना साधा। पूनियां ने शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा था, ''मुख्यमंत्री के नाते गहलोत जी वैसे तो सम्मान के पात्र हैं लेकिन उन्होंने अच्छा काम यह किया है कि हमारा जो कांग्रेस मुक्त भारत अभियान है उसके वे सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं।'' पूनिया ने कहा, ''गहलोत कांग्रेस के लिए मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर साबित होंगे और इसलिए मुझे अच्छे लगते हैं।'' पूनियां की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए लोढ़ा ने शनिवार को कहा कि खुद पूनियां ने दो बार हारने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव जीता है। लोढ़ा ने सतीश पूनियां को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''पूनियां जी दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ही जीते हो। अगर हिम्मत हो तो इस बार फिर आमेर से ही चुनाव लडऩा, पता चल जाएगा कि कितना कांग्रेस मुक्त हुआ आमेर विधानसभा क्षेत्र...।'' उल्लेखनीय है कि पूनियां आमेर से विधायक हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement