नीतीश हुए कोरोना पॉजिटिव

पटना, मंगलवार, 26 जुलाई 2022। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है। पिछले चार दिनों से उन्हें बुखार था। इसके बाद उनके ब्लड सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सांसद श्री सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजि़टिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं।
ईश्वर से आदरणीय मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री कुमार तबीयत खराब होने की वजह से ही सोमवार को दिल्ली नहीं जा पाए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से श्री कुमार दूर रहे और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में हो रही थी। इन चर्चाओं के बीच कल जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया था कि जरूरी नहीं कि श्री कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों लेकिन अब श्री कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...