चंपावत के किरौड़ा नाले में बही स्कूल बस, दो लोग घायल
चंपावत, मंगलवार, 19 जुलाई 2022। उत्तराखंड के चंपावत में किरौड़ा नाले में मंगलवार सुबह पानी के तेज बहाव में स्कूल की एक बस बह गयी। इस घटना में बस का चालक और परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुबह आठ बजे टनकपुर के एक निजी विद्यालय की बस पूर्णागिरि मार्ग पर बच्चों को लेने जा रही थी और इस दौरान तेज बारिश के चलते उफान पर चल रहे किरौड़ा नाले को पार करते समय बस बह गयी। घटना के वक्त बस में बच्चे नहीं थे।
उन्होंने बताया कि बस चालक कमलेश कार्की (40) तथा परिचालक युगल किशोर पंत (30) को ग्रामीणों, पुलिस, अग्निशमन और राज्य आपदा राहत बल की टीम ने बचा लिया और उन्हें टनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया है कि अन्य मार्गों पर भी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...