गुजरात में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
दाहोद (गुजरात), सोमवार, 18 जुलाई 2022। गुजरात के दाहोद जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद 29 ट्रेन का मार्ग बदला गया और एक को रद्द कर दिया गया। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगल महुडी और लिमखेड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन मध्य प्रदेश के रतलाम से गुजरात के वडोदरा की ओर जा रही थी। पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने कहा, ‘‘मंगल महुडी और लिमखेड़ा अप लाइन के बीच रात करीब 12 बजकर 48 मिनट पर मालगाड़ी के 16 डिब्बे अप और डाउन दोनों लाइनों पर पटरी से उतर गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन लाइन बाधित हुई। रतलाम से एक दुर्घटना राहत दल सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचा और ट्रैक को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इस मार्ग की ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है।’’ रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगल महुडी के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के बीच चिंगारी निकलते देखी गई थी और उसके स्टेशन मास्टर ने पाया कि ट्रेन का कुछ पिछला हिस्सा गायब है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...