राष्ट्रपति चुनाव 2022 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पहुंचे जयपुर, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

img

जयपुर, रविवार, 17 जुलाई 2022। राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी श्री राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने आज रविवार को विधानसभा परिसर स्थित मतदान स्थल का दौरा किया और बैठक कर मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी व्‍यवस्‍थाओं पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

पर्यवेक्षक श्री वर्मा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न करने  के लिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित भूमिका और कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करें साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित करें। श्री प्रवीण गुप्ता ने बैठक में मतदान स्थल, मत पेटी और मतपत्रों की सुरक्षा, मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था, मीडिया कवरेज से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतपत्र युक्त मत पेटी और अन्य निर्वाचन सामग्री की संसद भवन, नई दिल्‍ली में सुरक्षित पहुंच की व्यवस्था भी की गई है।

श्री गुप्ता ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया को गोपनीय एवं सुरक्षित बनाने की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए मतदान परिसर में विधानसभा मार्शल द्वारा और भवन के अन्‍दर व बाहर पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान राज्य द्वारा प्रदत्त कोविड गाइडलाइन की पालना भी की जाएगी। यदि कोई मतदाता कोविड पॉजिटिव है तो उस मतदाता द्वारा सबसे अंत में मत दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्‍लव्‍ज के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्री वर्मा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता सहित सभी उच्चाधिकारियों ने मतदान स्थल का जायजा लिया और मतदान कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था,  सीसी टीवी से निगरानी, स्ट्रांग रूम, मतदाताओं का प्रतीक्षा कक्ष, मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित कक्ष का अवलोकन किया। श्री वर्मा ने सभी तैयारियों पर संतोष व्‍यक्‍त किया। मतदान कल 18 जुलाई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विधानसभा परिसर स्थित मतदान कक्ष में किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे स्ट्रांग रूम को वीडियोग्राफी के साथ खोला जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ जोगाराम शासन सचिव स्वायत शासन विभाग व श्री विनोद मिश्रा मुख्य अन्वेषण एवं संदर्भ अधिकारी राजस्थान विधानसभा सहित पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री भरतलाल मीणा, पुलिस उपायुक्‍त (दक्षिण) श्री योगेश गोयल, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ एयरपोर्ट श्री सुगनाराम, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री अरुण जोशी, निदेशक (अराजपत्रित) मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग श्री सुरेश नवल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement