संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन न करने के परामर्श पर भड़का विपक्ष

नई दिल्ली, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022। विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन और धार्मिक समारोह नहीं करने संबंधी राज्यसभा सचिवालय के परामर्श का कड़ा विरोध किया है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है, '' सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल किसी तरह के धरने, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल या धार्मिक समारोह के लिए नहीं कर सकते। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा ,''विषगुरू का ताजा धमाका - धरना मना है। तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि विपक्ष लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखेगा। उन्होंंने प्रधानमंत्री द्वारा नये संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की स्थापना के समय की गयी पूजा का हवाला देते हुए कहा कि संसद में हाल ही में एक धार्मिक अनुष्ठान हुआ था।
ब्रायन ने कहा , ''हर वर्ष संसद के बुलेटिन में वे इस तरह के नोटिस जारी करते हैं। धरना , प्रदर्शन, हड़ताल और उपवास विरोध दर्ज कराने के वैध संसदीय तरीके हैं। हमें कोई नहीं रोकता। ''उन्होंने पूछा , ''क्या आप मुझे बता सकते हैं , हाल ही में किसी ने धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया। यह बुलेटिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले जारी किये गये दस से भी अधिक परामर्श में से एक है। एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह के परामर्श परंपरा अनुसार जारी किये जाते रहे हैं। पिछले वर्ष शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के लिए राज्यसभा के 12 सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया था।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...