राजस्थान विधान सभा में डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण 16 जुलाई को
- भारत के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति एन. बी. रमणा करेंगे लोकार्पण
जयपुर, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022। राजस्थान विधान सभा में बने डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण 16 जुलाई शनिवार को सायं 4 बजे भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन. बी. रमणा करेंगे। इस दौरान राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष विषयक पर सेमीनार भी होगी।विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि विधान सभा परिसर में अत्याधुनिक संग्रहालय का निर्माण किया गया है। इस डिजिटल संग्रहालय में राजस्थान के निर्माण और राजनीतिक आख्यानों को कालातित कलात्मकता और आधुनिक तकनीकी संचार के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। संग्रहालय के निर्माण का उद्देश्य राजस्थान के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को प्रदर्शित करने के साथ आम नागरिक को राजनीतिक कार्यवाहियों और व्यवस्थाओं से अवगत भी कराना है।
देश के गुलाबी नगर जयपुर के विधान सभा भवन में उकेरे गये इस विशाल संग्रहालय में राजस्थान की राजनीतिक विरासतों का डिजिटल प्रदर्शन रोचक तरीके से किया गया है। विधान सभा में विधेयक कैसे पारित होते हैं और कैसे ये कानून में परिणीत होते हैं इन सब के जवाबों के साथ विधान सभा अध्यक्ष, सदन के नेता और विपक्ष के नेता के अधिकारों और भूमिकाओं का विस्तृत विवरण भी इस म्यूजियम में देखने को मिलेगा। डॉ. जोशी ने बताया कि दो मंजिलों में विस्तारित यह भव्य म्यूजियम विधान सभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न गणमान्य के जीवन बिन्दुओं से भी परिचित कराएगा। उन्होंने बताया की यह संग्रहालय राज्य की शानदार विरासत और परम्पराओं का अमुल्य संग्रह है। विधान सभा में बना ये अनुठा संग्रहालय आने वाली पीढियों को राजस्थान के राजनीतिक आख्यानों से परिचित कराएगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने गुरूवार को विधान सभा में म्यूजियम के लोकार्पण संबंधी व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। डॉ. जोशी ने समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
राजस्थान विधान सभा के सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान विधान सभा भवन में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दारा निर्मित डिजिटल संग्रहालय के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी करेंगे।
शनिवार 16 जुलाई को आयोजित इस समारोह के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री अजय रस्तोगी व न्यायाधिपति श्री दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री संभाजी शिवाजी शिंदे विशिष्ठ अतिथि होगें। नगरीय विकास एवं स्वायत शासन, कानून एवं संसदीय मामलात मंत्री श्री शान्ती कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया और सासंद श्री रामचरण बोहरा की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले इस लोकार्पण समारोह में मंत्री मण्डल के सदस्यगण और विधायकगण मोजूद रहेगे।
राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष विषयक सेमीनार के मुख्य वक्ता भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री एन. बी. रमणा होगें और इस सेमीनार की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी करेंगे। सेमीनार के विशिष्ठ अतिथि मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत होगें।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
