CM ममता बनर्जी का दिखा खास अंदाज, दुकान पर बैठकर बनाए मोमोज

कोलकाता, गुरुवार, 14 जुलाई 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खास तरह का व्यंजन बनातीं नजर आ रहीं हैं। वीडियो में ममता बनर्जी सफेद साड़ी में नजर आ रहीं हैं। उनके हाथ में कुछ नजर आ रहा है और वह एक खास व्यंजन मोमोज बनाती दिख रहीं हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी बहुत ही कुशलता से मोमो तैयार कर रहीं हैं। मोमो बनाने में वह अपने दोनों हाथों का यूज कर रहीं हैं। उनकी इस कुकिंग को कैमरे में कैद किया गया जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ममता बनर्जी जब उत्तर बंगाल जाती हैं, तो अक्सर उनका ऐसा वीडियो सामने आता है. कभी वो मोमो बनाती हैं, तो कभी फुचका बनाकर खिलाती दिख जातीं हैं। वहीं जब ममता बनर्जी जब दक्षिण बंगाल जाती हैं तो चाय बनाकर पिलाती हैं। बता दें कि पिछले साल ममता बनर्जी जब मिदनापुर के दौरे पर थीं तो उस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय दुकान पर अपनी कार रोक दी थी और चाय बनाकर लोगों को पिलाती नजर आई थीं।


Similar Post
-
महाराष्ट्र: विधानमंडल के विपक्षी सदस्यों का शिवसेना विधायक के खिलाफ कमर पर तौलिया लपेटकर प्रदर्शन
मुंबई, बुधवार, 16 जुलाई 2025। विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आ ...
-
केंद्र सरकार ने एनएमसी के 24 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया
नई दिल्ली, बुधवार, 16 जुलाई 2025। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय न ...