विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जयपुर, गुरुवार, 14 जुलाई 2022। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से यहां जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। शासन सचिव कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि समारोह में स्किल आइकन, स्किल एंबेसडर, यूथ आइकन, ब्रांड एंबेसडर, कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा निगम से कौशल प्रशिक्षित एवं रोजगार-स्वरोजगार से जुड़े दिव्यांगजन, महिला एवं भिक्षुकों सहित 97 जनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इन प्रतिभाओं के साथ संवाद भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों का संबोधन होगा। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत एवं श्रम राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे।


Similar Post
-
पटना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 578 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
पटना, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। बिहार परिवहन विभाग ने इस साल जनवर ...
-
महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रही हैं 1,000 से अधिक नौकाएं: पुलिस
मुंबई, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। पुलिस को पता चला है कि महाराष्ट् ...
-
कर्नाटक में बोर्ड और निगमों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों पर फैसला 16 जुलाई को होगा
नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद् ...