बकरीद: वाघा-अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान, एक दूसरे को दी बधाई
नई दिल्ली, रविवार, 10 जुलाई 2022। ईद उल-अज़हा यानी कि बकरीद का त्यौहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुसलमानों के लिए ईद उल फितर के बाद यह सबसे बड़ा त्यौहार है। बकरीद पर मुसलमानों में कुर्बानी देने की परंपरा भी है। इन सबके बीच अमृतसर में वाघा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाई भेंट की है। दोनों देशों के जवान पर्व-त्योहार के मौके पर एक दूसरे को मिठाई देते हैं। यह परंपरा दशकों से चली आ रही है। बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने बताया कि आज ईद के मुबारक अवसर पर ज्वाइंट चेकपोस्ट अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई। ये परंपरा BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बेहतर तालमेल में सहायक सिद्ध होती है। ये हमारी परंपराओं, सद्भावना की नीति और शांति की पहल के भी परिचायक हैं।
आपको बता दें कि यह त्यौहार भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस परंपरा को दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते कायम करने में महत्वपूर्ण माना जाता है। इसको लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। इस साल यह त्यौहार 10 जुलाई को मनाई जा रही है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वां महीना ज़ु-अल-हज्जा होता है और इसी महीने की 10 वें को बकरीद मनाई जाती है। कैलेंडर के मुताबिक यह तारीख ईद-उल-फितर (ईद) के 70 दिनों बाद आती है। इस्लाम में बलिदान का बहुत अधिक महत्व है। इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अपनी सबसे प्यारी चीज रब की राह में खर्च करो।
सुबह से ही त्यौहार को लेकर लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं और एक दूसरे को ईद मुबारक कह रहे हैं। देशभर के अलग-अलग मस्जिदों में भी बकरीद को लेकर रौनक देखने को मिली। लगभग 2 वर्ष के बाद बकरीद को लेकर इतनी रौनक दिखाई दे रही है। 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से इस पर असर पड़ा था। दिल्ली के जामा मस्जिद पर भी भारी संख्या में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। बकरीद के दिन मुस्लिम समाज में कुर्बानी देने की परंपरा है। भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में भी बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...