दो युवा मुमुक्षुओ ने सांसारिक जीवन त्याग जैन भगवती दीक्षा ग्रहण की

img

जोधपुर, बुधवार, 06 जुलाई 2022। गोलेच्छा भवन, समर्थ नगर, जालम निवास, पावटा बी रोड जोधपुर मे ज्ञानगच्छाधिपति श्रूतधर पंडित रत्न 1008 श्री प्रकाशचन्द्र म.सा. के मुखारविन्द से दो मुमुक्षु ध्रूव सिंघवी उम्र 23 वर्ष सुपुत्र श्रीमति मीना देवी एवं शान्तिलाल सिंघवी सुरत बालोतरा निवासी व प्रतिक भंसाली उम्र 23 वर्ष सुपुत्र श्रीमति फुलीदेवी एवं महावीर भंसाली बालोतरा निवासी की आडम्बर रहित सरलता सादगीपूर्ण जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई। दीक्षा पश्चात ध्रूव सिंघवी का नाम ध्रूव मुनि जी म. सा. व प्रतिक भंसाली का नाम पियूष मुनि जी म. सा . रखा गया। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement