उद्योग मंत्री और विभागीय अधिकारियों का 29-30 जून को उदयपुर संभाग का दौरा
- ‘एक संवाद’ कार्यक्रम के-जरिए औद्योगिक विकास पर होगी चर्चा, विभिन्न परिवादों का निस्तारण भी
- संभाग के विधायक, सांसद व बड़े निवेशकों और निर्यातकों से भी होगा संवाद
जयपुर, मंगलवार, 28 जून 2022। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत जोधपुर संभाग के बाद अब विभागीय अधिकारियों के साथ 29 और 30 जून को उदयपुर संभाग का दौरा करेंगी। इस दौरान उद्योग विभाग से संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों, निवेशकों एवं निर्यातकों के विभिन्न परिवादों के निराकरण एवं राज्य में औद्योगिक विकास के लिए संभागीय स्तर पर संवाद किया जाएगा।उद्योग मंत्री ने बताया कि 29 जून को सुबह उदयपुर संभाग के विधायकगण और सांसदगण के साथ और शाम को बड़े निवेशकों और निर्यातकों के साथ संवाद किया जाएगा। 30 जून को होने वाले कार्यक्रम उदयपुर संभाग के औद्योगिक संगठनों के साथ चर्चा, एमओयू या एलओआई की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर चर्चा, संभाग के परिवादों पर सुनवाई, निर्यातकों के साथ संवाद किया जाएगा ताकि प्रदेश में उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल बन सके।
श्रीमती रावत ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने कि यह अभिनव पहल सभी संभागों में चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्थित यूसीसीआई सभागार, मेवाड़ औद्योगिक क्षैत्र, मादड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही जोधपुर संभाग में हुए संवाद कार्यक्रम से कई सकारात्मक पहलू निकल कर आए हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य, आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख उद्योग एवं वाणिज्य, संभागीय आयुक्त, उदयपुर, जिला कलेक्टर, उदयपुर, अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी, सलाहकार इन्फा, रीको लिमिटेड व सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण हिस्सा लेंगे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
