सीएम गहलोत ने दिल्ली स्थित बीकानेर, उदयपुर और राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

img

  • 300 करोड़ की लागत से उदयपुर हाउस को बनाया जाएगा नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर

जयपुर, बुधवार, 22 जून 2022। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीकानेर हाउस के मूल स्वरूप को राजस्थानी कला और संस्कृति के अनुरूप विकसित करते हुए विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष बीकानेर हाउस मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित द्वितीय और तृतीय चरणों में होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया गया कि बीकानेर हाउस री-डेवलपमेंट प्लान के तहत मौजूदा परिसर की विशिष्ट शैली वाली अलंकृत धरोहर को सहेजते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इसके प्रथम चरण में बैरकों में संचालित कार्यालयों को दूसरी जगह स्थापित करना, सांस्कृतिक एवं सह-कार्यालय ब्लॉक का निर्माण, स्टाफ के परिवारों के लिए क्वार्टर्स का निर्माण कार्य, द्वितीय चरण में बीकानेर हाउस परिसर के चांदनी बाग का विकास कार्य के साथ-साथ परिसर में रोडवेज बस स्टैंड का नए स्वरूप में निर्माण और एमपी थिएटर बनाए जाने का कार्य प्रस्तावित है। गहलोत को बताया गया कि बीकानेर हाउस की महत्वपूर्ण धरोहर का उपयोग राजस्थान के विभिन्न रचनात्मक, साहित्यिक, कला, संस्कृति और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इस नवीन परिसर में स्थाई क्राफ्ट बाजार बनेगा, जहां पर राजस्थानी आर्टिजंस अपने बनाए हुए उत्पादों की बिक्री करके राजस्थानी कला संस्कृति और हैंडीक्राफ्ट को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम करेंगे।

300 करोड़ की लागत से उदयपुर हाउस को बनाया जाएगा नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर
मुख्यमंत्री ने राजस्थान हाउस, उदयपुर हाउस और बीकानेर हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का युवाओं के विकास और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान रहा है। देश की राजधानी में आने वाले राजस्थान के युवाओं को रहने और खाने पीने तथा पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 300 करोड़ की लागत से उदयपुर हाउस को ''नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर'' के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर 250 कमरों का भवन निर्माण होगा, जिसमें 500 छात्र छात्राओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। 

राजस्थान हाउस के रूप में भव्य भवन जल्द बनकर होगा तैयार
मुख्यमंत्री को बताया गया कि नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित पुराने राजस्थान हाउस को जल्द ही डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही हैै। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर राजस्थान से आए मंत्रीगणों, अधिकारियों तथा आगंतुकों के लिए ठहरने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद निर्देश दिए कि नए राजस्थान हाउस के निर्माण में राजस्थानी आर्किटेक्चर के साथ-साथ कला और संस्कृति के सभी आयामों का विशेष ध्यान रखा जाए। बीकानेर हाउस का प्रेजेंटेशन देखने के बाद गहलोत ने परिसर में स्थित मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। प्रकोष्ठ के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना की। मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी रामचंद्र ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विजिटर बुक में अपने हस्ताक्षर किए तथा प्रकोष्ठ के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री के बीकानेर हाउस दौरे के दौरान राजस्थान के पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव सहित सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement