अब नहीं लगाने पड़ेंगे चंडीगढ़ के चक्कर, धुरी में भी खोला जाएगा मुख्यमंत्री दफ्तर- सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़, मंगलवार, 21 जून 2022। पंजाब मुख्यमंत्री का दफ्तर अब धुरी में भी खोला जाएगा। सीएम भगवंत मान ने कहा, चंडीगढ़ के अलावा धूरी में भी मुख्यमंत्री का दफ्तर खोला जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनके परिवार का एक सदस्य बैठेगा। अब आमजम को कामकाज के लिए चंडीगढ़ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मान धूरी में उद्योगपतियों के साथ बैठक करते समय कहा कि उन्होंने उद्योगपतियों को चंडीगढ़ आने का निमंत्रण दिया और कहा कि उन्हें दर्शक गैलरी में बिठाकर विधानसभा का सेशन दिखाया जाएगा। मान ने माना कि अभी पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है परंतु लीकेज बंद होनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने पंजाब के लोगों की कमाई और टैक्स से एक रुपया भी खाया तो उसे रुपया नहीं, सल्फास की गोली समझ लेना। पंजाब भले एग्रीकल्चर प्रदेश है लेकिन उद्योग के बगैर पंजाब तरक्की नहीं कर सकता है। सरकार उद्योग को लेकर पॉलिसी बना रही है इसमें उद्योगपतियों को हिस्सेदार बनाया जाएगा।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...