मंगलुरु हवाईअड्डे पर 1.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त

मंगलुरु, बुधवार, 15 जून 2022। मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.36 करोड़ रुपये कीमत का 2.468 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग ने इसकी जानकारी दी । सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, तस्करी के प्रयास के अलग-अलग दो मामलों में ये सोने की बरामदगी की गयी है । इसमें कहा गया है कि दोनों मामलों में यात्री दुबई से यहां पहुंचे थे ।
बयान में कहा गया है कि पहले मामले में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने 86.89 लाख रुपये कीमत के 1.684 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सेना जब्त किया । इसके अनुसार दुबई से आयी महिला यात्री ने अंडरगारमेंट्स और सैनिटरी पैड में इन्हें छिपाया था। बयान में कहा या है कि एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री के पास से 49.74 लाख रुपये कीमत का 24 कैरेट शुद्धता वाला 964 ग्राम सोना जब्त किया। इसमें कहा गया है कि पाउडर के रूप में शरीर में छिपाकर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया गया था।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...