भारत दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री ने की डोभाल से मुलाकात
नई दिल्ली, शुक्रवार, 10 जून 2022। भाजपा के दो नेताओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिये गए विवादित बयान ने देश का विदेश में भी धर्म का माहौल गर्म कर के रख दिया है। बतादें कि अब इस मामले पर इस्लामिक देशों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई। कई देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब किया तो कुछ देशों में भारतीय वस्तुओं के बहिष्कार की भी मांग उठने लगी। इसी हंगामे के बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अबदुल्लाह बुधवार को भारत के दौरे पर आए। ईरान के विदेश मंत्री ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस बातचीत में भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठा। हालांकि, गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत को लेकर वेबसाइट पर जारी किए गए बयान से पैगंबर मोहम्मद विवाद से जुड़े कुछ हिस्से को हटा दिया।
ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाह बुधवार को भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इन मुलाकातों में मुख्य एजेंडा व्यापार, कनेक्टिविटी और आतंकवाद रहा। बुधवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने आमिर अब्दुल्ला और डोभाल के बीच बातचीत को लेकर जो बयान जारी किया था। उसमें भारत में कुछ लोगों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से उपजे खराब माहौल का जिक्र था। इसमें ये भी कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ईरान के विदेश मंत्री को बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
