पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, राज्य में जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी

नई दिल्ली, सोमवार, 06 जून 2022। पंजाब सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से पंजाब सरकार ने प्लास्टिक को जुलाई से बंद करने का फैसला लिया है। बता दें ये बात विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वर्चुअल तौर पर हुए राज्य स्तरीय समागम के दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण के सचिव राहुल तिवारी ने राज्य में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के इस फैसले का ऐलान किया है। बता दें पंजाब को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जुलाई 2022 से राज्य में प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई जाएगी। राज्य भर में एसटीपीज स्थापित करने का ऐलान करते हुए सचिव ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्लांट जल प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक घटाने के साथ-साथ संशोधित पानी की खेती और अन्य सहायक धंधों के लिए प्रयोग करेंगे। राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों में अत्याधुनिक मीटर लगा कर औद्योगिक इकाइयों की ऑनलाइन निगरानी शुरू की है और साथ ही इसकी जांच करने के लिए ऑनलाइन निगरानी स्टेशन भी शुरू किए हैं। आगे उन्होंने कहा इस साल 1.20 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...