किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, कार्यक्रम में मचा बवाल
बेंगलुरु, सोमवार, 30 मई 2022। कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर अज्ञात शख्स ने स्याही फेंक दी। इस घटना के बाद कार्यक्रम में बवाल मच गया। गुस्से में कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पीसी कर रहे थे। इस बीच एक अज्ञात शख्स ने टिकैत पर स्याही फेंक दी। मौके पर समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साएं स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर सवाल किया था। वहीं इसे लेकर राकेश टिकैत मीडिया से चर्चा कर रहे थे। चंद्रेशखर का कहना था कि किसी भी आरोप से उनका लेना देना नहीं है। बैठक में सवाल जवाब के बीच चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। जिसके बाद राकेश टिकैत के कार्यक्रम में भड़क उठे। वहीं चंद्रशेकर के समर्थकों के साथ झड़प जैसी स्थिति हो गई। कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
