किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, कार्यक्रम में मचा बवाल
बेंगलुरु, सोमवार, 30 मई 2022। कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर अज्ञात शख्स ने स्याही फेंक दी। इस घटना के बाद कार्यक्रम में बवाल मच गया। गुस्से में कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पीसी कर रहे थे। इस बीच एक अज्ञात शख्स ने टिकैत पर स्याही फेंक दी। मौके पर समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साएं स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर सवाल किया था। वहीं इसे लेकर राकेश टिकैत मीडिया से चर्चा कर रहे थे। चंद्रेशखर का कहना था कि किसी भी आरोप से उनका लेना देना नहीं है। बैठक में सवाल जवाब के बीच चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। जिसके बाद राकेश टिकैत के कार्यक्रम में भड़क उठे। वहीं चंद्रशेकर के समर्थकों के साथ झड़प जैसी स्थिति हो गई। कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...