मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों में लम्बित भर्तियों की समीक्षा की
- तय समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के दिये निर्देश
जयपुर, सोमवार, 23 मई 2022। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने विभिन्न भर्तियों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बजट में घोषित भर्तियों की भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि इन विभिन्न भर्तियों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग, कार्मिक विभाग, राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा कर्मचारी चयन बोर्ड आपस में समन्वय कर चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें।मुख्य सचिव सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीसी के जरिये विभिन्न विभागों में लम्बित भर्ती संबंधी घोषणाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और भर्तियों की प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लम्बित नहीं रहे। उन्होंने विभागों से बजट में घोषित भर्तियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमन्त गेरा भी उपस्थित थे। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, गृह विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने भी वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
