पुलवामा में आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल शहीद

img

श्रीनगर, शुक्रवार, 13 मई 2022। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गया। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरी लक्षित हत्या है। पुलिस ने बताया कि गुदूरा पुलवामा में एक आतंकवादी ने निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठोकर पर गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के एक ट्वीट में कहा, ''एक आतंकवादी ने पुलिस कांस्टेबल रेयाज अहमद ठोकर पर उनके गुदूरा, पुलवामा स्थित आवास पर गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाद में एक अन्य ट्वीट में कहा, ''घायल पुलिस कांस्टेबल ने अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति प्राप्त की। हम शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। 

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि यह गोलीबारी कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद हुई थी। कश्मीरी पंडितों ने सुरक्षा की मांग करते हुए घाटी के कई हिस्सों में इस हत्या का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारे भी लगाये। भट की हत्या से कश्मीरी पंडितों, खासकर प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत यहां काम करने वाले लोगों में भय व्याप्त गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement