कोविंद की ऐतिहासिक यात्रा से पहले जयशंकर ने की जमैका के विदेश मंत्री से बातचीत
नई दिल्ली, सोमवार, 09 मई 2022। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 15 से 21 मई तक जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स की यात्रा से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जमैका की विदेश मंत्री कैमिना जे स्मिथ के साथ बैठक की तैयारियों पर चर्चा की। यह राष्ट्रपति की दोनों कैरेबियाई देशों की पहली यात्रा है। डाॅ. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने जमैका की विदेश मंत्री के साथ राष्ट्रमंडल महासचिव पद के लिए उनकी उम्मीदवारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ''जमैका की विदेश मंत्री से बात करके अच्छा लगा। राष्ट्रपति की जमैका की ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। राष्ट्रमंडल महासचिव के लिए उनकी (सुश्री स्मिथ की) उम्मीदवारी से अवगत कराया गया। उनकी मजबूत साख और दूरदृष्टि राष्ट्रमंडल के भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
जमैका की विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में श्री कोविंद की आगामी यात्रा के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों पक्षों के बीच 60 साल के राजनयिक संबंधों की को मान्यता दिये जाने का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ''जमैका भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तत्पर है। यह ऐतिहासिक यात्रा आज से ठीक एक सप्ताह बाद शुरू होगी और जमैका-भारत राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने का यादगार अवसर भी है।
सुश्री स्मिथ ने 21 अप्रैल को औपचारिक रूप से लंदन में राष्ट्रमंडल के महासचिव के लिए जमैका की उम्मीदवारी की शुरुआत की। महासचिव की नियुक्ति पर निर्णय इस वर्ष 20 से 25 जून तक रवांडा के किगाली राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक के दौरान लिया जाना है। कोविंद 15 से 18 मई तक जमैका में रहेंगे, इस दौरान वह अपने समकक्ष, जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। वह प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। वह जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि जमैका और भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। जमैका भी गिरमिटिया देशों में से एक है जिसमें 70,000 मजबूत भारतीय प्रवासी हैं, जो भारत के साथ एक जीवंत सेतु के रूप में कार्य करते हैं। इस वर्ष भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। भारत और जमैका इस वर्ष क्रमशः अपनी स्वतंत्रता की 75वीं और 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...