कभी भी हो सकती है राज ठाकरे की गिरफ्तारी
- 6 अप्रैल को कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 मई 2022। महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के लिए मुश्किलें कभी भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, कभी भी राज ठाकरे की गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें कि राज ठाकरे के खिलाफ शिराला की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 6 अप्रैल को गैर जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि इस वारंट पर अब तक मुंबई पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अदालत ने मुंबई पुलिस आयुक्त से गैर जमानती वारंट के तहत से राज ठाकरे को गिरफ्तार करने के लिए कहा था। हालांकि मुंबई पुलिस की ओर से अब तक गिरफ्तारी को अंजाम नहीं दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सांगली में शिराला कोर्ट ने 6 अप्रैल को राज ठाकरे के खिलाफ एक आपराधिक मामले में आईपीसी की धारा 143, 109, 117, 7 और मुंबई पुलिस अधिनियम के 135 के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि अब तक मुंबई पुलिस की ओर से राज ठाकरे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसी को लेकर अदालत ने पुलिस से सवाल किया है। अदालत ने पूछा है कि 6 अप्रैल को वारंट जारी करने के बाद भी इलाज के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
Similar Post
-
यूजीसी को नियमों में बदलाव का प्रस्ताव लाने से पहले राज्य सरकारों से बातचीत करनी चाहिए थी: सुधाकर
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक के मंत्री एम. सी. सुधाकर ...
-
प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली विस क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल
नई दिल्ली, बुधवार, 15 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के न ...
-
अदालत ने एमयूडीए घोटाले में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित की
बेंगलुरु, बुधवार, 15 जनवरी 2025। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मैसूर ...