अजमेर जिले में 2 मई को आएगी आजादी की गौरव पदयात्रा
- प्रभारी मंत्री मालवीय ने ली कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सेवादल कार्यकर्ताओं की बैठक
अजमेर, शनिवार, 30 अप्रैल 2022। अजमेर के प्रभारी राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस सेवा दल की ओर से निकाली जा रही आजादी की गौरव पदयात्रा के अजमेर आगमन पर पदयात्रा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को जिले के कांग्रेस नेताओं और सेवादल के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर उनके सुझाव लिए। मालवीय ने सभी से चर्चा कर रैली की तैयारियों के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की और उस को अंतिम रूप दिया। सेवा दल द्वारा निकाली जा रही आजादी गौरव पदयात्रा के अजमेर जिला संयोजक एवं अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने बताया कि रैली 2 मई को अजमेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। अजमेर जिले की सीमा पर सेवा दल के कार्यकर्ता अजमेर जिले के समस्त नेता, विधायक, पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो द्वारा आजादी गौरव पद यात्रा का अजमेर जिले में प्रवेश करने पर स्वागत किया जाएगा।
बैठक में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ.राजकुमार जयपाल, नाथूराम सिनोदिया, रामस्वरूप चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, कमल बाकोलिया, आजादी गौरव पदयात्रा के अजमेर जिला संयोजक, वं अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, शहर अध्यक्ष देशराज मेहरा, शिव कुमार बंसल, द्रोपती कोली, हाजी इंसाफ अली, कमल वर्मा हरि सिंह गुर्जर, कुलदीप कपूर, फकरे मोइन, मान सिंह रावत, छोटू सिंह रावत, जितेंद्र कुमार चौधरी, विवेक कड़वा, डॉ राकेश शर्मा, विकास मीणा, सुरेश पाराशर, रामलाल नगवाड़ा, हरिप्रसाद जाटव, सहित अनेक सेवा दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इंटक नेता डॉ एसडी डी मिश्रा, हेमंत जोधा, कपिल सारस्वत, लक्ष्मी बुंदेल, मंजू बलाई, मनीष सेठी, हितेश्वर टाक, अनीता चौरसिया, सुकेश काकरिया, अमोल सिंह छाबड़ा, विपिन बेसिल, कुशाल कोमल, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
