न्यायालय का ऑनलाइन सुनवाई को मौलिक अधिकार घोषित करने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली, शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022। उच्चतम न्यायालय ने अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई को वादियों का मौलिक अधिकार घोषित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा से कहा कि इस मामले में जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा था कि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और उन्होंने मामले पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘ हाइब्रिड का अर्थ है कि हमें आपको अदालत में देखने की खुशी नहीं मिलेगी। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। सभी लोग अदालत आ रहे हैं। अगर हालात खराब होते हैं तो हम देखेंगे।’’ न्यायालय ने कहा कि इससे अधिक जरूरी मुद्दे हैं जैसे जेल में बंद लोग, जमानत के मामले आदि। शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि ऑनलाइन अदालतें जारी रखने में समस्या होगी और कहा था कि ऑनलाइन सुनवाई में कई मसले हैं।
Similar Post
-
भारत में यूनेस्को की बैठक संपन्न, आईजीसी का अगला सत्र 2026 में चीन में होगा
नई दिल्ली, शनिवार, 13 दिसंबर 2025। अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आई ...
-
कर्नाटक: एसआईटी ने ‘वोट चोरी’ मामले में भाजपा के पूर्व विधायक समेत सात के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
बेंगलुरु, शनिवार, 13 दिसंबर 2025। कर्नाटक में 2023 में हुए विधानसभ ...
-
मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इंफाल, शनिवार, 13 दिसंबर 2025। मणिपुर पुलिस ने राज्य के चूड़ाचा ...
