जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी
नई दिल्ली, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में इस महीने की शुरुआत में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक करीब 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जाफर (34) और बाबुद्दीन उर्फ बाबू (43) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों को बुधवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि जाफर और बाबुद्दीन दोनों कथित रूप से ”दंगों में सक्रिय रूप से शामिल” पाए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ”कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करने के दौरान, जाफर को हिंसा के दौरान भीड़ के साथ घूमते देखा गया था। वहीं, हिंसा के दौरान बाबुद्दीन भी भीड़ को उकसा रहा था। दोनों को डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।”
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, इन झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी। कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा के कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा था। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी मामला दर्ज किया है।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...