जसोलधाम में कोरोना काल से बंद हुई भोजनशाला फिर से शुरू

img

  • माता के दर्शनों को आने वाले हजारों भक्तो को मिलेगा प्रतिदिन लाभ

जोधपुर। जन जन की आस्था का केंद्र जसोलधाम में शनिवार को दर्शनार्थियों के लिए भोजनशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से 108 कन्याओं का विधिवत रूप से पूजन कर भोजन प्रसादी करवा कर भोजनशाला का शुभारंभ किया गया। संस्थान प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के आदेश के बाद मन्दिर के कपाट बंद के दौरान श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन व भोजन प्रसादी की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। अब मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जसोल धाम में ही भोजन प्रसादी का लाभ मिल पाएगा। मन्दिर संस्थान की ओर से भोजनशाला में श्रद्धालुओं के लिए पच्चास रुपये के कूपन की व्यवस्था की है। उसमें उनके साथ आने वाले नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं को निशुल्क लाभ मिलेगा।

दरअसल बतादे की वर्ष 2019 में जसोलधाम में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण निर्मित भोजनशाला का लोकार्पण हिज हाइनेस महाराजा गजसिंह जोधपुर, हर हाइनेस महाराणी हेमलता राजे व मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के द्वारा किया गया था। लेकिन बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते बंद करना पड़ा। अब जसोलधाम में आने वाले माता के भक्तों की सुविधार्थ पुन: शुरू किया गया। जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का लाभ मिल सके। इस दौरान ठा.गजेन्द्र सिंह जसोल, मांगु सिंह जागसा, सूरजभान सिंह दाखा, गुलाब सिंह डंडाली, मोहन भाई पंजाबी, राजेश भाई पंजाबी, जालम सिंह वरीया, संस्थान मैनेजर जेठु सिंह, प्रबन्ध कमेटी सदस्य, ट्रस्टी गण व संस्थान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement