उपचुनाव रिजल्ट 2022: चार राज्यों की सभी 5 सीटों पर बीजेपी को झटका, विपक्ष ने मारी बाजी
रायपुर, शनिवार, 16 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ , बिहार के बोचहा सहित, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र में हुए उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बोचहां (सुरक्षित) सीट पर आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है। बीजेपी यहां दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बंगाल में टीएमसी दोनों ही सीटों पर जीत हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र में भी उसे फिलहाल बढ़त हासिल है। देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा काफी आगे हो गई हैं। कांग्रेस को यहां पहल ही राउंड से बढ़त मिल रहे है। 21 चरणों की गिनती में अबतक कांग्रेस 17 हजार 530 वोटों से आगे है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।
वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी आगे चल रही है जिसका कार्यकर्ता और समर्थक ढोल-नगाड़ों से जश्न मना रहे हैं। इसके पहले टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 3,75,026 वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि बीजेपी के अग्निमित्र पॉल 2,18,601 वोटों से पीछे चल रहे थे। बोचहां (बिहार) में राजद के अमर कुमार पासवान जीत गए हैं, कोल्हापुर उत्तर (महाराष्ट्र) में कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत आगे चल रहे हैं तो वहीं, बालीगंज (पश्चिम बंगाल) में टीएमसी के बाबुल सुप्रियो न जीत हासिल कर ली हैं।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...