ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल के सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, गुरुवार, 07 अप्रैल 2022। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आवश्यक वस्तुओं और ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्याज तथा आलू की माला पहने और हाथ में तख्तियां लिए प्रदर्शन करते नजर आए। तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमत में भारी वृद्धि के कारण आम आदमी पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। निर्धारित समय से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी दल के नेता बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में बढ़ती कीमतों पर चर्चा की लगातार मांग करते रहे। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बुधवार को फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे दरों में कुल वृद्धि पिछले कुछ दिनों में 10 रुपये प्रति लीटर या 10 प्रतिशत से अधिक हो गई।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
