उद्योग मंत्री ने बानसूर के ग्राम बबेरा में सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

img

  • विद्यालय विकास के लिए की 15 लाख रूपयें की घोषणा

जयपुर, सोमवार, 04 अप्रैल 2022। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने सोमवार को अलवर जिलें के बानसूर के ग्राम बबेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री श्रीमती रावत ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विधार्थियों का शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया। जिसमें विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया। विधार्थी इंग्लिश रिडिंग के साथ इंग्लिश बोलने में सक्षम पाये गए। साथ ही सभी विषयों में विधार्थियों का स्तर अच्छा पाया गया। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 15 लाख रूपयें उपलब्ध कराने की घोषणा की।

इस दौरान श्रीमती रावत ने कहा कि किसी व्यक्ति को यह भ्रम है कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी का स्तर अच्छा नहीं होता तो वे लोग बबेरा स्कूल में आकर देखें। श्रीमती रावत ने अध्यापकों को साधुवाद देते हुए कहा कि हिन्दी माध्यम के विद्यालय में विधार्थियों द्वारा इंग्लिश रिडिंग व स्पोकिंग धारा प्रवाह में करना विद्यालय की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। इस दौरान श्रीमती रावत ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया कि 10वीं के सभी सरकारी स्कूलों को 12वीं में क्रमोन्नत किया है। इससे सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रा की बेटियों को होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत बबेरा के सरपंच श्री सुभाष, श्री रामसिंह, श्री रामनिवास, श्री कैलाश, श्री महेश, विद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement