कृषि आदान अनुदान के प्रकरणों के निस्तारण में नहीं हो विलम्ब- मुख्य सचिव
जयपुर, सोमवार, 04 अप्रैल 2022। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने एक वर्ष के भीतर 1 लाख नागरिकों को सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है। श्रीमती शर्मा यहां सचिवालय में सोमवार को आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों व जिला कलक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य में एक वर्ष में 10 हजार स्वयंसेवकों को दिए जाने प्रशिक्षण की संख्या को 1 लाख किए जाने की महती आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण प्रोफेशनल्स के माध्यम से सभी जिलों में दिया जाए, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को घनी आबादी वाले इलाकोें जैसे जयपुर जिले की चार दीवारी में मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी प्रदान किए।
श्रीमती शर्मा ने विभिन्न जिलों के कलक्टर्स को वर्ष 2015, 2016 व 2017 के कृषि आदान अनुदान के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रकरण कृषकों को सहायता देने से संबंधित है, इसलिए इनके निस्तारण में कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी कलक्टर्स को व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक प्रकरण का शीघ्र परीक्षण और संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने दौलतपुरा (जयपुर) में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के लिए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को विजन डाक्यूमेंट बनाने व अन्य राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस को अपनाने के निर्देश भी दिए है। बैठक में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मुख्य सचिव को विभाग के वित्तीय, प्रशासनिक व अन्य कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
