शिवसेना नेता संजय राउत ने फोन टैपिंग का लगाया आरोप, बोले- गोवा में चल रहा है महाराष्ट्र पैटर्न

मुंबई, शनिवार, 05 मार्च 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोवा में विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग हो रही है। इस सिलसिले में उन्होंने अपना बयान भी जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं के नाम बताए जिनके फोन टैप किए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस देश में जो विपक्ष के नेता हैं और खासकर जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के बहुत से नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। कल ही गोवा में कांग्रेस की ओर से फोन टैप मामले में जनता को बड़ी जानकारी मिली है।
उन्होंने आगे बताया कि ये सच है कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है। गोवा में यही महाराष्ट्र पैटर्न चल रहा है। ये संयोग की बात है कि उस समय जो महाराष्ट्र के नेता थे वो गोवा के प्रभारी हैं। फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे अखिलेश यादव की भी चिंता है। इससे पहले शिवसेना नेता ने ट्वीट करके फोन टैंपिंग का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि गोवा में फोन टैपिंग का महाराष्ट्र पैटर्न। सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई दिगंबर कामत गिरीश चोडनकर की फोन टैपिंग... कौन हैं गोवा की रश्मि शुक्ला? शिवसेना नेता ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जहां कहीं चुनाव चल रहे हैं और जल्द परिणाम आने वाले हैं वहां पर विपक्षी नेताओं की फोन टैंपिंग की जा रहा है।


Similar Post
-
'द कश्मीर फाइल्स' ने देश में नफरत को दिया जन्म, ऐसी फिल्मों पर लगना चाहिए बैन- फारूक अब्दुल्ला
नई दिल्ली, सोमवार, 16 मई 2022। जम्मू कश्मीर में हाल में ही आतंकिय ...
-
भगवान बुद्ध की शिक्षा लोगों को शांति, अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है : ममता
कोलकाता, सोमवार, 16 मई 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ब ...
-
भाजपा सरकार ने एम्बुलेंस सेवा चालकों को किया दाने-दाने को मोहताज : अखिलेश यादव
लखनऊ, सोमवार, 16 मई 2022। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश ...