गोवा में ब्रिटेन से लौटे चार यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित

पणजी, मंगलवार, 21 दिसम्बर 2021। ब्रिटेन की यात्रा कर मंगलवार को गोवा पहुंचे चार यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर डर के मद्देनजर, गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा जिले के कांसोलिम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में एक विशेष केंद्र स्थापित किया है, जहां कोविड-19 के रोगियों को रखा जाता है जबकि उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाते हैं ताकि नये स्वरूप से संक्रमित होने या न होने की जानकारी मिल सकी। तटीय राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
राणे ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “आज सुबह ब्रिटेन से पहुंचे सभी यात्रियों की आगमन पर जांच की गई। चार यात्रियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्हें कांसोलिम पीएचसी में अलग-थलग रखा गया है।” यात्री सरकार के वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत संचालित की जा रही उड़ान से यहां पहुंचे थे। गोवा हवाई अड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज सुबह 103वीं वीबीएम उड़ान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा से गोवा हवाई अड्डा पर पहुंची। अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और आगमन पर निकास औपचारिकताओं को पूरा करता है। टीम गोवा, यात्रियों को सुरक्षित और सुगम आगमन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”


Similar Post
-
रुश्दी पर हमले से स्तब्ध हूं: थरूर
नई दिल्ली, शनिवार, 13 अगस्त 2022। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थर ...
-
केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों से घरों में तिरंगा फहराने की अपील की
नई दिल्ली, शनिवार, 13 अगस्त 2022। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ...