बाड़मेर में नई तहसील बाड़मेर ग्रामीण एवं उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर के क्रमोन्नयन को मंजूरी

जयपुर, शनिवार, 26 जून 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में एक नई तहसील एवं एक नई उप तहसील के सृजन तथा एक उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण तथा नई उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है। गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 166 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। नवसृजित उप तहसील दूदवा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 7 पटवार मण्डल तथा क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्रा में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 18 पटवार मण्डल प्रस्तावित हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्रा के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले में यह स्वीकृति दी है।


Similar Post
-
बालिकाओं ने राज्यपाल को राखी बांधी
जयपुर, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। राज्यपाल कलराज मिश्र को शुक्रवा ...
-
तेजस्वी ने महागठबंधन को बताया नैचुरल अलायंस, कहा- हम नहीं करते बीजेपी की तरह राजनीति
नई दिल्ली, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिह ...
-
दक्षिण कोरिया में वायु सेना की लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
सोल, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022। दक्षिण कोरिया में वायु सेना का एफ-4 ...