प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- अच्छे दिनों का तो पता नहीं लेकिन रसोई गैस के 'महंगे दिन' आ गए

नई दिल्ली, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021। महंगाई को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पिछले 10 दिनों में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अच्छा दिनों का तो पता नहीं है लेकिन रसोई गैस के महंगे दिन आ गए हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "अच्छे दिनों का तो पता नहीं लेकिन, रसोई गैस के 'महंगे दिन' आ गए." इससे पहले कांग्रेस ने रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की ताजा बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर लूट और मुनाफाखोरी का आरोप लगाया और कहा कि जनता को राहत देने के लिए बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए. पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम किया जाए. विपक्षी पार्टी ने यह सवाल भी किया कि यूपीए सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली बीजेपी की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...