वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति से बचने के उपायों को लेकर SC में प्रेजेंटेशन देंगे नितिन गडकरी

नई दिल्ली, शनिवार, 07 नवम्बर 2020। उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े को एक प्रजेंटेशन देंगे। यह प्रजेंटेशन दीपावली के बाद दिया जाएगा। यह जानकारी खुद नितिन गडकरी ने फिक्की द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयोजित एक कार्यक्रम में दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश द्वारा उन्हें 2 घंटे का प्रदूषण से बचने के उपायों को लेकर प्रजेंटेशन देने के लिए आमंत्रित किया है।
अंग्रेजी समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन गडकरी इकलौते ऐसे मंत्री हैं जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि 2020 की शुरुआत में (फरवरी में) उच्चतम न्यायालय ने प्रदूषण को रोकने के लिए नितिन गडकरी से बातचीत करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया था। जिसके बाद अब दीपावली के बाद इस मुद्दे पर राय-मशविरा होगा।
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहर प्रदूषण से जूझ रहे हैं और सरकार ने भी इससे निपटने के लिए अलग से एक आयोग का गठन किया है। इस बीच नितिन गडकरी की प्रधान न्यायाधीश के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। वह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, प्रदूषण को कम करने के उपाय और अच्छी वायु गुणवत्ता बनी रहे इसको लेकर कई सुझाव दे सकते हैं। फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को कम करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा कीमत होने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से परहेज कर रहे हैं और बिक्री कम होने की वजह से लागत भी कम नहीं हो पा रही है। ऐसे में कीमतें कम होने से शुरू में उद्योगों को घाटा होगा लेकिन बिक्री बढ़ने से जल्द ही इसकी भरपाई हो जाएगी।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...