राजस्व अधिकारी की मुहर का ‘दुरुपयोग’ करने को लेकर सरपंच और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

जम्मू, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने सरपंच और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राजस्व अधिकारी की मुहर का कथित रूप से ‘‘दुरुपयोग’’ करने का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब ओड़रानी पंचायत के एक सरपंच ने कथित तौर पर खवास क्षेत्र में राजस्व अधिकारी की एक फर्जी मुहर बनाई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ मामलों की मंजूरी के लिए कुछ दस्तावेज तैयार किए। अधिकारी ने बताया कि सरपंच और कुछ अन्य के खिलाफ पटवारी की रैंक के राजस्व अधिकारी की मुहर का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कानून की संबंधित धाराओं के तहत धर्मसल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि सरपंच और अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...