सुशांत केस पर बोले अनिल देशमुख- हमें नतीजे का इंतजार है, देखें CBI क्या जांच करती है

नई दिल्ली, सोमवार, 28 सितम्बर 2020। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच मुंबई पुलिस पेशेवर रूप से कर रही थी लेकिन इसे अचानक सीबीआई को सौंप दिया गया। हम भी बड़ी बेसब्री से उनकी जांच का इंतजार कर रहे हैं। लोग पूछते हैं कि क्या वह आत्महत्या करके मरे या उनकी हत्या कर दी गई। हम जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। सुशांत के फैन्स से लेकर उनके परिवार वाले भी एक्टर के निधन का कारण जानना चाहते हैं। इस बीच सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि एम्स की टीम ने उन्हें बताया है कि एक्टर की मौत गला घोंटने से हुई है। वकील विकास सिंह के दावे पर एम्स ने अपनी सफाई दी है।
वकील विकास सिंह ने एक ट्वीट में लिखा- 'सीबीआई द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या केस में बदलने में हो रही देरी से अब फ्रस्टेशन आ रहा है। वो डॉक्टर जो एम्स की टीमा का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का केस है, आत्महत्या नहीं।' वकील विकास सिंह के दावे पर एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने आजतक से बातचीत में कहा, 'जांच अभी भी चल रही है, जो वह कह रहे हैं, वह ठीक नहीं है। हम सिर्फ गले के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस परिणाम तक नहीं पहुंच सकते कि यह मर्डर है या फिर सुसाइड। इसमें जांच की जरूरत है, जो चल रही है और अभी तक कोई भी परिणाम नहीं निकाला गया है।'


Similar Post
-
एकनाथ शिंदे सरकार को ममता बनर्जी ने बताया अवैध, कहा- विधायकों को पैसे के अलावा और भी 'कुछ' दिया गया था
नई दिल्ली, सोमवार, 04 जुलाई 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री म ...
-
प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन
कोलकाता, सोमवार, 04 जुलाई 2022। मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की ...
-
ठाणे में इमारत की लिफ्ट में फंसे सात लोगों को बचाया गया
ठाणे, सोमवार, 04 जुलाई 2022। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात मंजि ...