नड्डा ने चिकित्सक दिवस पर दी बधाई, कहा- अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर नि:स्वार्थ भाव से कर रहे काम

नई दिल्ली, बुधवार, 01 जुलाई 2020। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की और कहा कि वे खुद अपनी जिंदगी खतरे में डालकर दूसरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। नड्डा ने 'चिकित्सक दिवस' के मौके पर ट्वीट कर कहा, ''चिकित्सक दिवस पर मैं उन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर नि:स्वार्थ भाव से हम सभी के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।" दुनिया भर के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना महामारी से होने वाली की मृत्यु दर बहुत कम है। इसके लिए नड्डा ने चिकित्सकों के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉक्टर बी सी राय की जयंती एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाई जाती है। एक जुलाई को ''चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे" के तौर पर भी मनाया जाता है। एक अन्य ट्वीट में नड्डा ने भारत के आर्थिक विकास और समृद्धि में सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) समुदाय के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ''आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में आप सभी अपना योगदान जारी रखें।


Similar Post
-
एकनाथ शिंदे सरकार को ममता बनर्जी ने बताया अवैध, कहा- विधायकों को पैसे के अलावा और भी 'कुछ' दिया गया था
नई दिल्ली, सोमवार, 04 जुलाई 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री म ...
-
प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन
कोलकाता, सोमवार, 04 जुलाई 2022। मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की ...
-
ठाणे में इमारत की लिफ्ट में फंसे सात लोगों को बचाया गया
ठाणे, सोमवार, 04 जुलाई 2022। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात मंजि ...