कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़

- 2 आतंकी ढेर, एक सप्ताह में 16 मारे गए
श्रीनगर, शनिवार, 13 जून 2020। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जादूरा निपोरा इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों के साथ हुए एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। दरअसल, सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों से इलाके में आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस व सेना ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों को उनके ठिकाने का पता चला, तो छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने एक बयान में कहा, दो अज्ञात आतंकी मारे गए हैं। आगे की जांच जारी है। सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान को आगे बढ़ाया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन, पिंजुरा और सुगू गांवों में एक हफ्ते से भी कम समय में हुए तीन मुठभेड़ में कम से कम 14 आतंकी मारे गए।


Similar Post
-
आरती प्रभाकर : अमेरिका के राष्ट्रपति की मुख्य विज्ञान सलाहकार
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। भारतीय प्रतिभाओं की रोशनी अब द ...
-
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली, रविवार, 26 जून 2022। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप ...
-
मोदी को अहंकार छोड़कर अग्निपथ योजना को लेना चाहिए वापस: हुड्डा
जयपुर, रविवार, 26 जून 2022। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्ड ...