ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे को हुआ कोरोना

- दोनों मैक्स अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, मंगलवार, 09 जून 2020। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है। आज दोनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि मां-बेटे को गले में खराश और हल्की बुखार की शिकायत थी उसके बाद दोनों मैक्स में भर्ती हुए थे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही हैं। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रहे थे, मगर चार दिन पहले अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स दिखे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...