कोरोना वायरस के संकट को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर प्रहार किया

नई दिल्ली, सोमवार, 11 मई 2020। भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह वास्तविक आंकड़ों को ‘‘छुपाकर’’ राज्य में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात के बारे में लोगों को ‘‘गुमराह’’ कर रही हैं।भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में जब कोविड-19 का प्रकोप था तो आप कहां छिपी थीं ममता जी? आपके राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और आप क्या कर रही हैं? राज्य के लोग और बाहर रह रहे बंगाली मजदूर आपसे सहयोग मांग रहे हैं।’’
![]()
Kailash Vijayvargiya✔@KailashOnline
कहाँ हो ममता दीदी!
कोई राज्य कितना अराजक हो सकता है, इसका सबसे अच्छा नमूना है पश्चिम बंगाल! हुगली के टिकियापारा के बाद, कल रात तेलिनिपारा में भी हिंसा भड़क गई! क्योंकि, एक समुदाय के लोग #Covid19 नियमों का पालन नहीं करने पर अड़े थे और हिंसक हो गए।#KothayAcheMamata
पूर्वी राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के रोगियों की वास्तविक संख्या ‘‘छुपाई’’ और लोगों को ‘‘गुमराह’’ किया। उन्होंने दावा किया कि केंद्र से प्राप्त राशन में ‘‘भ्रष्टाचार’’ किया गया जबकि जरूरतमंद लोग ‘‘भूखे’’ रह गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा नहीं दी गई। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा और तृणमूल कांग्रेस तीखे शब्दयुद्ध में संलिप्त हैं। भाजपा ने उनकी सरकार पर संकट को ठीक से नहीं संभालने का आरोप लगाया है जबकि टीएमसी ने कहा है कि भगवा दल ने राजनीतिक उद्देश्य से केंद्र सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल किया है।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...