बंगाल में उद्योग और कृषि साथ-साथ फले-फूलेंगे : ममता बनर्जी
सिंगूर, बुधवार, 28 जनवरी 2026। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में कृषि और उद्योग दोनों साथ-साथ फले-फूलेंगे और इनमें से कोई भी एक दूसरे का अतिक्रमण नहीं करेगा। ममता बनर्जी ने हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में कृषि-उद्योग के बीच के अंतर पर अपने रुख को दोहराया। उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यहां आयोजित जनसभा के दस दिन बाद आया है। मुख्यमंत्री ने टाटा मोटर्स द्वारा नैनो कार फैक्टरी के लिए अधिकृत और अब परित्यक्त भूमि और आसपास के क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की थी और दावा किया था कि इन पहलों से हजारों स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजित होगा।
उन्होंने कहा,''हमने सिंगूर में आठ एकड़ भूमि पर एक कृषि-औद्योगिक पार्क बनाया है। हमने एक निजी औद्योगिक पार्क भी शुरू किया है जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट गोदाम स्थापित करेंगे और सिंगूर में हजारों लोगों के लिए रोजगार सृजित करेंगे।'' बनर्जी ने राज्य की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राज्य के औद्योगिकरण के रुख का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ''सिंगूर में कृषि और उद्योग दोनों फले-फूलेंगे। मैं जुमलों में विश्वास नहीं करती, हम अपने वादों को पूरा करते हैं।''
बनर्जी ने कहा कि सिंगूर में छोटी कार परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित छोटे किसानों को राज्य सरकार से मासिक मुआवजा मिलता रहता है, साथ ही उन्हें 'खाद्य साथी', 'स्वास्थ्य साथी' जैसी राज्य योजनाओं और स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य गारंटी और सामाजिक कल्याण से संबंधित अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ भी मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ''सिंगूर मेरी पसंदीदा जगह है, मैंने 2006 और 2008 के बीच यहां कई दिन बिताए हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैंने यहां जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लगातार 26 दिनों तक अनशन किया था।''
Similar Post
-
तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी टीम ने गंभीर रूप से बीमार बच्चे की मदद की
कोलकाता, बुधवार, 28 जनवरी 2026। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष ...
-
'भारी मन' के साथ माघ मेला से विदा हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
प्रयागराज/लखनऊ, बुधवार, 28 जनवरी 2026। माघ मेले में मौनी अमावस् ...
-
बंगाल में उद्योग और कृषि साथ-साथ फले-फूलेंगे : ममता बनर्जी
सिंगूर, बुधवार, 28 जनवरी 2026। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ...
