‘बॉर्डर-2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

img

  • चार दिन में की 239 करोड़ की कमाई

सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए चार दिनों में कुल 239 करोड़ रुपए की कमाई की है। उद्योग जगत के आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 59 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की, जिससे भारत में चार दिनों में इसकी कुल कमाई 212.4 करोड़ हो गई। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार, 23 जनवरी को भारत में रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपए के साथ अपनी यात्रा शुरू की, जिसके बाद शनिवार को 36.5 करोड़ रुपये और रविवार को 54.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया। सोमवार को इसने 59 करोड़ रुपए की कमाई की, जो अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे और गणतंत्र दिवस की बॉक्स ऑफिस कमाई में से एक है। 

फिल्म ने सिनेमाघरों में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और हिंदी पट्टी में कुल 64.27 प्रतिशत ‘ऑक्यूपेंसी’ हासिल की, जिसमें मॉर्निंग शो के लिए 40.39 प्रतिशत और इवनिंग शो के लिए रिकॉर्ड 79.90 प्रतिशत दर्शक शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई 27 करोड़ रुपए की कमाई को मिलाकर फिल्म की कुल वैश्विक कमाई 239.2 करोड़ रुपए हो गई है।

हालांकि ‘बॉर्डर 2’ ने उल्लेखनीय शुरुआत की है, लेकिन यह अभी भी सनी देओल की ही फिल्म ‘गदर 2’ से पीछे है, जिसने 2023 में अपने पहले सप्ताह में 285 करोड़ रुपए बटोरे थे। इसी तरह शाहरुख खान की ‘पठान’ द्वारा गणतंत्र दिवस पर बनाया गया 70.50 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भी अब तक अटूट है। फिर भी फिल्म को मिल रही सकारात्मक चर्चा और दर्शकों के बीच ‘रिकॉल वैल्यू’ की वजह से बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार बनी हुई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement