बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विधायी एजेंडे पर चर्चा हुई
नई दिल्ली, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। संसद के बजट सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें दोनों सदनों के विधायी कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू शामिल हुए। कांग्रेस के जयराम रमेश, कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, द्रमुक के टी आर बालू और कई अन्य दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया। संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय बजट एक फरवरी (रविवार) को पेश किया जाएगा।
बजट सत्र का पहला चरण बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश करेंगी। संसदीय परिपाटी के मुताबिक, इस बार भी बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। इस बार एक फरवरी रविवार को है। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा। इसी चरण में केंद्रीय बजट पर भी चर्चा होगी। इसके बाद सदन की बैठक दोबारा नौ मार्च को शुरू होगी और इस दूसरे चरण की समाप्ति के लिए दो अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है।
Similar Post
-
राष्ट्रपति मुर्मू ने आदिवासी समुदायों के अतिथियों, झांकी कलाकारों, अन्य प्रतिभागियों से मुलाकात की
नई दिल्ली, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ...
-
गणतंत्र दिवस -2026 : आईजी श्री सत्येन्द्र सिंह राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित
- आईजी विकास कुमार सहित 16 को पुलिस पदक
- भरतपुर कलेक्ट ...
-
मुख्यमंत्री शर्मा ने शासन सचिवालय में फहराया राष्ट्रध्वज
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ...
