'बॉर्डर-2' देखकर भावुक हुए फैंस
मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के बाद से भी फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी की एक्टिंग लाजवाब है, लेकिन उन्होंने पुरानी फिल्म के किरदार अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को फिल्म में मिस किया। फिल्म देखने पहुंचे दर्शक ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशनल है। फिल्म रिलीज से पहले वरुण धवन को एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग लाजवाब है और अहान शेट्टी ने भी अपने पिता सुनील शेट्टी की याद दिला दी। ऐसा लग रहा था कि अहान नहीं बल्कि सुनील ही पर्दे पर नजर आ रहे हैं, वे अपने पिता की छवि हैं और उनके अंदर भी वही जोश है।
'बॉर्डर' से फिल्म की तुलना पर दर्शक ने कहा कि जैसे दुनिया में एक ही ताजमहल है, वैसे ही बॉर्डर भी एक ही है। बॉर्डर-2 भी बेहतरीन और अलग फिल्म है लेकिन बॉर्डर से उसकी तुलना नहीं की जा सकती।" एक दूसरे दर्शक ने कहा, "एक फिल्म को मास्टरपीस बनाने के लिए जिन-जिन चीजों का होना जरूरी है, वो सब कुछ बॉर्डर-2 के अंदर है। फिल्म की कहानी, निर्देशन, फाइट सीन, गाने और स्क्रीनप्ले सब कुछ लाजवाब है। बॉर्डर से फिल्म की तुलना पर दर्शक ने कहा कि वो 20 साल पुरानी फिल्म है, उसे अलग तरीके से बनाया गया और आज की फिल्म आज के तरीके से बनाई गई है। दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह बहुत अच्छी है और तुलना करना गलत होगा।"
एक अन्य दर्शक ने कहा कि "बहुत समय से पर्दे पर देशभक्ति से भरी फिल्म नहीं आई थी और 26 जनवरी भी आने वाली है। फिल्म में देशभक्ति को महसूस कर खून गरम हो गया और पुरानी युद्ध की यादें भी ताजा हो गईं। उन्होंने आगे कहा कि बॉर्डर की जान सनी देओल थे और बॉर्डर-2 की जान भी सनी देओल हैं। उनकी दमदार आवाज फिल्म की आत्मा है और मुझे नहीं लगता है कि उनके सिवा फतेह सिंह कलेर का किरदार कोई और कर सकता था।" फिल्म देखने पहुंचे युवा दर्शक ने बताया, "शुरू से लेकर आखिर तक फिल्म को देखने में बहुत मजा आया। सेकेंड हाफ थोड़ा सा स्लो था, लेकिन अंत बहुत शानदार। हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए, और मल्टीस्टारर होने के बाद भी हर किसी का किरदार जरूरी था।" उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी को स्क्रीन पर बहुत मिस किया।
Similar Post
-
नीलम गिरी को मिला 'द 50' का गोल्डन टिकट
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नीलम गिरी बिग बॉस 19 के बाद अब रियल ...
-
'बॉर्डर-2' देखकर भावुक हुए फैंस
मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर-2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और र ...
-
बैटल ऑफ गलवान से ‘मातृभूमि’ का टीज़र आया सामने, कल रिलीज होगा पूरा गाना
सलमान खान फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से देशभक्त ...
