पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस में लौटे
जयपुर, शनिवार, 17 जनवरी 2026। राजस्थान के पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस में लौट आए हैं। मालवीया ने करीब दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा था लेकिन शुक्रवार देर रात कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी में उनके पुनः प्रवेश को मंजूरी दे दी। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आदेश के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मालवीया की वापसी को स्वीकृति दी है। इससे पहले कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विस्तृत रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेजी थी, जिसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिली और आधिकारिक पत्र जारी किया गया।
राज्य के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में मालवीया की "घर वापसी" की सिफारिश की गई थी चूंकि वह कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रह चुके हैं, इसलिए अंतिम निर्णय एआईसीसी स्तर पर लिया गया। इस बीच, मालवीया के कांग्रेस में लौटने के संकेत देने के दो दिन के भीतर ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापेमारी की। डोटासरा ने इसे "लोकतंत्र के लिए शर्मनाक" बताते हुए आरोप लगाया कि एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिशोध के लिए दुरुपयोग हो रहा है।
मालवीया आदिवासी बहुल बांसवाड़ा सीट से सांसद रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। मालवीया ने हाल में भाजपा छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जैसी योजनाएं विलंबित हो रही हैं और किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मालवीया की यह "घर वापसी" कांग्रेस के लिए राजस्थान की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।
Similar Post
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
-
किसान को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त की सौगात
- एचसीएम रीपा में होगा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का ...
