किस किसको प्यार करूं 2 का गाना ‘रांझे नू हीर’ का अनप्लग्ड वर्जऩ रिलीज

img

फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का गाना रांझे नू हीर का अनप्लग्ड वर्जऩ रिलीज हो गया है। किस किसको प्यार करूं 2 के मेकर्स ने एल्बम का पांचवां और आखऱिी गाना रांझे नू हीर’ रिलीज़ कर दिया है। इस बार तो खास सरप्राइज़ है, रोमांटिक फेवरेट ‘रांझे नू हीर’ का अनप्लग्ड वर्जऩ, जिसे खुद कपिल शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है। इस नए अंदाजऩे पहले से पसंद किए जा रहे गाने में इमोशन्स की एक और गहराई जोड़ दी है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम इसकी सबसे मज़बूत ताकत बनकर उभरा है, जहां हर गाना सीधे दिल से कनेक्ट करता दिखा है और श्रोताओं की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुका है।

इसी म्यूजक़िल सक्सेस को आगे बढ़ाते हुए, अनप्लग्ड वर्जऩ गाने को और भी निजी, सादा और दिल से निकला हुआ एहसास देता है, जो एल्बम के फिनाले को खास बना देता है। ‘रांझे नू हीर’ को पहले जुबिन नौटियाल ने गाया था और बोल लिखे हैं लवराज ने। यह गाना एक टाइमलेस, पुराने ज़माने के इश्क़ की खूबसूरत तस्वीर पेश करता है। अनप्लग्ड वर्जऩ उस जज़्बात को और खुलकर सामने लाता है और एल्बम को एक सोलफुल क्लोजिंग नोट देता है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी यह फिल्म रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान द्वारा वीनस वल्र्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले, अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से बनाई गई है। कपिल शर्मा के साथ फिल्म में मंजोत सिंह, हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह, जैमी लीवर, स्मिता जयकर, सुप्रिया शुक्ला और दिवंगत असरानी जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement