जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा की मेजबानी में आयोजित होगा माहेश्वरी महाअधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो

img

  • 9 से 11 जनवरी को 27 देशों से 400 कंप
  • नियों के मालिक लेंगे हिस्सा 750 से ज्यादा स्टाल लगेगी

जोधपुर, बुधवार, 07 जनवरी 2026। सात साल बाद सूर्यनगरी जोधपुर में एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा जब माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो में देश-विदेश के हजारों माहेश्वरी बंधु मारवाड़ पर देशप्रेम, समाज, संगठन व संस्कार की अभिव्यक्ति साकार करेंगे। 135 साल पुराने व देश के सबसे बड़े श्रृंखलाबद्ध संगठन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नेतृत्व में 9 से 11 जनवरी को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर जोधपुर में देश का सबसे बड़ा यह इवेंट आयोजित होगा । आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो की थीम 'वैदिक से वैश्विक भारत तक समाज की भूमिका विजन 2047' रखी गई है । अधिवेशन में 27 देशों सहित भारत के विभिन्न प्रांतों में बसे माहेश्वरी समाजबंधु शिरकत करेंगे। महाधिवेशन में केवल माहेश्वरी समाज के रजिस्टर्ड समाज बंधु ही शिकरत करेंगे वहीं ग्लोबल एक्सपो सर्वसमाज के लिए खुला रहेगा।

यह अथिति आएंगे-

काबरा ने बताया कि महाकुम्भ में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रेल व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम के सीएमडी मयूर माहेश्वरी, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सचिव रितु माहेश्वरी, राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी, ट्राई के चेयरमैन अनिल लाहोटी, ने आईएएस दीपक कुमार, आईपीएस दीपांशु काबरा,भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के सचिव संतोष अजमेरा,  लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, बीएसएफ के निवर्तमान एडीजी रवि सहित देश-विदेश के प्रमुख प्रमुख राजनीतिज्ञ, बिजनेस टाइकून, कैबिनेट मंत्री, न्यायाधिपति, प्रमुख उद्यमी, नेता, अभिनेता सहित बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।

3 दिन ग्लोबल एक्सपो, 2 दिन महाधिवेशन-

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री अजय काबरा ने बताया कि 9, 10 व 11 जनवरी को माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो तथा 10 व 11 जनवरी को माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन का आयोजन होगा। ग्लोबल एक्सपो के लिए 750 से ज्यादा स्टाल लगेंगी। जहां विभिन्न कम्पनियां अपने उत्पाद डिस्प्ले कर करेंगी। इस बार समाजहित और देशहित में कार्य करने वाले युवा प्रतिभागियों का सम्मान भी होगा ।

उद्यमियों को मिलेगा प्लेटफार्म-

पश्चिमी राजस्थान प्रांतीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रतनलाल डागा व जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन में जहां समाजबंधुओ में वैचारिक आदान-प्रदान व परंपरा के साथ जीवन मूल्यों को जानने का अवसर मिलेगा । इसकी व्यवस्थाओं की समूचे राष्ट्र में सराहना की गई। इस बार पचास हजार माहेश्वरी बंधु जोधपुर में जुटेंगे। इससे निश्चित ही जोधपुराइट्स भी लाभांवित होंगे। प्रवासी उद्यमियों के अनुभवों के लाभ के साथ ही स्टार्टअप व स्थापित उद्यमियों को मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा ।

रोजगार स्टार्टअप के नए अवसर मिलेंगे-

स्वागत समिति के अध्यक्ष गोपी किशन मालाणी ने बताया कि माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो में व्यापारियों के पास फ्रेंचाइजी के अनगिनत अवसर उपलब्ध रहेंगे। एक और जहां स्टार्ट-अप चैलेंज उद्यमशीलता और नए रोजगार सृजन के अवसरों के लिए स्थापित उद्यमियों व स्टार्टअप्स के लिये एक नया आयाम साबित होगा वहीं जॉब फेयर में नियोक्ता व कैंडिडेट्स को असीमित अपॉर्चुनिटी मिलेगी ।

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement