'धुरंधर' की आंधी में भी टिकी रही 'अवतार 3'
आदित्य धर की 'धुरंधर' के आगे जहां बॉक्स ऑफिस पर 'इक्कीस' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' जैसी फिल्मों का तेल निकल गया, वहीं जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' तनकर खड़ी है और तगड़ी कमाई कर रही है। जहां 15 दिनों में इसने देश में 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया, तो वहीं दुनियाभर में कमाई के मामले में सबको हैरान कर दिया। 'अवतार: फायर एंड एश' जेम्स कैमरून की 'अवतार' फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। यह 2025 की पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसमे भारत में 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। आइए बताते हैं कि 'अवतार 3' ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन कितना है: 'अवतार: फायर एंड एश' का बजट करीब 3600 करोड़ रुपये है, जो भारत में अच्छा परफॉर्म कर रही है। मेट्रो शहरों में इसके लिए काफी क्रेज देखा रहा है। यहां यह फिल्म प्रीमियम IMAX और रेगुलर थिएटर्स में बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। वहीं, 'धुरंधर' 30 दिन बाद भी डबल डिजिट में कमा रही है। 30नें दिन इसने देशभर में 11.75 करोड़ कमाए और कुल कलेक्शन 759.5 करोड़ हो गया।
Similar Post
-
सनी देओल ने फैंस का जताया आभार
वार ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा ...
-
एटली के लिए ‘लकी चार्म’ हैं दीपिका पादुकोण
जानेमाने निर्देशक एटली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ‘लकी ...
-
पुलकित सम्राट ने 'ग्लोरी' के साथ नए लीग में रखा कदम, कहा "मेरे लिए यह एक ड्रीम कैरेक्टर है”
पुलकित सम्राट अपने करियर के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। फिलहाल वे अपनी ...
