तमन्ना भाटिया साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री

img

साल 2025 के अंत में जारी की गई गूगल इंडिया की सूची के अनुसार, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली अभिनेत्री रहीं। वायरल गानों, हिट फिल्मों और जबरदस्त लोकप्रियता के दम पर अभिनेत्रियों ने न सिर्फ सिनेमा में बल्कि गूगल खोज में भी राज किया। तमन्ना भाटिया इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई अभिनेत्री रहीं। लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने उन्हें खोजा। साल 2025 उनके लिए बहुत खास रहा। गफ़ूर और नशा जैसे गानों, डिजिटल मंच की शृंखला डू यू वाना पार्टनर और फिल्म ओडेला-2 की वजह से वह लगातार चर्चा में रहीं। उनकी हर मौजूदगी लोगों की न•ार में रही। रश्मिका मंदाना को लगभग 18 प्रतिशत लोगों ने गूगल पर खोजा। छावा, थम्मा, कुबेरा और द गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों की वजह से वह साल भर चर्चा में रहीं। उनकी सादगी और अलग-अलग तरह के किरदार लोगों को बहुत पसंद आए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement